Nov 18, 2025

रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए कानूनगो, भूमि पैमाइश का मामला

बहराइच  - शासन - प्रशासन की तमाम हिदायतों के बाद भी रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है, इसका ताजा उदाहरण जनपद बहराइच है जहां रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार किए गए। कानूनगो को एंटी करप्क्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि विशेश्वरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अमराई गांव निवासी दीनानाथ से जमीन पैमाइश में रिपोर्ट लगाने के लिए कानूनगो ने 6 हजार रूपये लिए थे, इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना इकौना मार्ग स्थित पटिहाट चौराहा की बताई जा रही है। आरोपी कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments: