गोण्डा - विगत 20 वर्षों से रहे पोलिंग बूथ को बदले जाने की कवायद शुरू होने पर ग्रामीण लामबंद हो गए और पुरानी जगह पर ही पोलिंग बूथ की मांग करने लगे। मामला जिले की हलधरमऊ ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुडही के बेचई पुरवा पोलिंग बूथ से जुड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील करनैलगंज के डुडही बेचई पुरवा का पोलिंग स्टेशन चाहे विधानसभा हो, लोकसभा या ग्राम पंचायत चुनाव हो पिछले 20 सालों से पोलिंग स्टेशन रहा है। यह पोलिंग बूथ मेन रोड पर है और ग्राम पंचायत डुड़ही के सातों गांव के निकट में है। ग्रामीणों ने कहा कि बेचई पुरवा बूथ को हटाकर डुडही गांव के अंदर बीचोंबीच में ले जाने की कवायद चल रही है जहां मार्ग सकरा है और चार पहिया वाहन आने - जाने का भी रास्ता नहीं है। इस मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत डुड़ही के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जहां पर पोलिंग स्टेशन है वहीं पर रखा जाए । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा के लिए पोलिंग बूथ न बदला जाए।
Nov 20, 2025
पोलिंग बूथ को लेकर ग्रामीण लामबंद, जताया विरोध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment