मेडिकल कॉलेज बहराइच में लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर फल वितरण कार्यक्रम
बहराइच, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज बहराइच में एक विशेष फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:30 बजे प्रधानाचार्य डॉ. प्रोफेसर संजय खत्री ने किया। उन्होंने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर मरीजों को फल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।फल वितरण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने इस सेवा कार्य की सराहना की तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों, एकता, दृढ़ता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया।कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. खत्री ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा का प्रेरक उदाहरण है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम. एम. एम. त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. अमित श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला, चिकित्सालय प्रबंधक रिजवान, नर्सिंग अधीक्षिका सहित अनेक संकाय सदस्य एवं स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।


 
 
 
 
No comments:
Post a Comment