गोण्डा - उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के अंतर्गत जनपद गोंडा के विकासखंड रूपईडीह में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत श्री कुलदीप तिवारी, जो ब्लॉक मिशन प्रबंधक (Block Mission Manager) के पद पर कार्यरत थे, को मिशन की जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के दृष्टिगत, अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक (Termination) कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना, महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त करना तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में पारदर्शी एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना है। मिशन की “जीरो टॉलरेंस नीति” के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या वित्तीय अनियमितता को कदापि स्वीकार नहीं किया जाता।
जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में पाया गया कि तिवारी द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती गई। उन्होंने कार्य निष्पादन में पारदर्शिता नहीं रखी, वित्तीय अभिलेखों में अनियमितताएँ कीं तथा मिशन गतिविधियों के संचालन में अपेक्षित उत्तरदायित्व का पालन नहीं किया। उनके आचरण को मिशन की आचार संहिता एवं नीतियों के प्रतिकूल पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कुलदीप तिवारी की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं।
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment