Oct 31, 2025

राज्यमंत्री नगर विकास ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

 राज्यमंत्री नगर विकास ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक 

बहराइच । मा. राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ.प्र. सरकार श्री राकेश कुमार राठौर (गुरू जी) ने जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में नगर निकायों अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र की साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक के दौरान उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के विकास हेतु शासन स्तर पर यदि कोई प्रस्ताव लम्बित है तो उसे मेरे संज्ञान में लाया जाय ताकि विकास प्रस्तावों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही करायी जा सके। मा. राज्यमंत्री ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न शरद ऋतु को देखते हुए रैन बसेरों व अलाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते दुुरूस्त कर लिया जाय ताकि किसी परदेसी, गरीब व असहाय व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। श्री राठौर ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों अन्तर्गत संचालित गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों के लिए शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैय्या करायी जाय। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच की अधि.अधि. प्रमिता सिंह सहित अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

                    

No comments: