लखनऊ - इटावा के सैफई थानाक्षेत्र अन्तर्गत रमैयापुर गांव में बूढ़ी दादी नाती की मौत का सदमा नहीं झेल पाई। नाती की मौत से आहत दादी ने सागौन के पेड़ पर फ़ंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
परिवार में एक ही रात्रि में 2 मौतों से कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नाती से दादी को असीम लगाव था,बीमारी के चलते नाती की मौत हो गई ,जिससे दादी ने भी मौत को गले लगा लिया।
No comments:
Post a Comment