Oct 31, 2025

नगर पालिका का बड़ा भ्रष्टाचार , रेट में चार गुना का अंतर

लखनऊ - मिर्जापुर के चुनार नगर पालिका में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है,जहां एक ही सड़क का दोनों छोर से अलग - अलग टेंडर कराने का आरोप लगा है। उक्त 100 मीटर सड़क की लागत जेई द्वारा 60 लाख तैयार की गई। आरोप है कि बगैर NOC नगर पालिका चुनार द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि उसी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग ने 277 मीटर सड़क 33 लाख में बनाई है। पीडब्ल्यूडी विभाग व नगर पालिका के रेट में करीब 4 गुना का अंतर है ? जिसका जोड़ घटाव कहीं न कहीं आमजन के मन को मथ रहा है। मामले में कब और क्या कार्रवाई होगी यह आने वाला वक्त ही बता पायेगा।

No comments: