Oct 12, 2025

वन विभाग टीम ने भेड़िए का किया हाफ एनकाउंटर, छः लोगों की ले चुका है जान

बहराइच - बहराइच के कैसरगंज अंतर्गत कोनिया गांव में भेड़िए का हाफ एनकाउंटर किया गया,वन विभाग टीम द्वारा भेड़िए के पैर में गोली गई। लेकिन टीम भेड़िए को पकड़ नहीं सकी, बल्कि पैर में गोली लगते ही भेड़िया भाग गया। ड्रोन कैमरे में भेड़िए का भागते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया गया,वन विभाग की टीम के नाक से नीचे से भेड़िया भागने में सफल रहा। भेड़िया करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है, जबकि 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है ।

No comments: