मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता पर विशेष अभियान
बहराइच _मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपद बहराइच के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीमों ने व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। टीमों ने ग्राम परसा (थाना जरवलरोड), ग्राम हरखापुर (थाना मुर्तिहा), रामलीला मैदान (थाना नानपारा), ग्राम सर्राकला (थाना मोतीपुर), ग्राम बेहड़ा (थाना बौण्डी), ग्राम नंदवल (थाना कैसरगंज), ग्राम भोपतपुर (थाना रिसिया), धन्नी गांव (थाना नवाबगंज), ग्राम रविदासनगर (थाना सुजौली), ग्राम सुसैयाचक (थाना रामगांव) और चांदमारी बक्शीपुर (थाना दरगाह शरीफ) में चौपालें लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और मिशन शक्ति के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिससे जरूरत पड़ने पर वे शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकें।थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर स्टंटबाजी करने वाले, मनचलों एवं यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
No comments:
Post a Comment