Oct 7, 2025

कर्नलगंज: लड़की व उसके भाई का सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर अभद्र भाषा का प्रयोग करना पड़ा भारी



 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-89/2025, धारा 352/351(3)/77 बी.एन.एस. व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- अलखराम वर्मा पुत्र दीक्षाराम वर्मा निवासी खडहवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को रेलवे स्टेशन गोण्डा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया। बीते तीन अप्रैल 2025 को थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक लड़की द्वारा थाना को0 कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी कि अलखराम वर्मा पुत्र दीक्षाराम वर्मा निवासी हडहवा, थाना मोतीगंज द्वारा पिछले लगभग 1.5 से 2 वर्षों से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि) पर उसकी एवं उसके भाई राहुल तिवारी की फोटो अपलोड कर अभद्र भाषा का प्रयोग, जान से मारने की धमकी, तथा झूठी व अपमानजनक बातें फैलाकर बदनाम किया जा रहा है। उक्त कृत्य से प्रार्थिनी की निजता का हनन व मानहानि हुई है तथा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 07.10.2025 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त-अलखराम वर्मा पुत्र दीक्षाराम वर्मा निवासी खडहवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को रेलवे स्टेशन गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: