गोण्डा - जनपद गोंडा में आई बाढ़ की स्थिति से प्रभावित गांवों में राहत कार्यों की समीक्षा एवं प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पसका तथा तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम ऐलीपरसौली व जैतपुर माझा में बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पांडेय, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल उपस्थित रहे।
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित परिवारों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं से युक्त किट प्रदान की गई, जिसमें खाद्य सामग्री (चावल, आटा, दाल, नमक, तेल आदि), पीने का पानी, मोमबत्ती, माचिस, तिरपाल, आदि किट तथा आवश्यक दवाइयां शामिल थीं।
माननीय प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने राहत वितरण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा और सभी को समय से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत वितरण में पारदर्शिता और त्वरितता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुसार और भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा सेवाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचित करें।
जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राहत सामग्री प्राप्त कर शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी करनैलगंज जितेंद्र गौतम, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र तथा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment