करनैलगंज/गोण्डा - विगत दिनों दिनारी गाँव निवासी व मजदूरी पेशा मिश्रीलाल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत की खबर पर करनैलगंज द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी दिनेश सिंह राठौर ने दिनारी गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देते हुए उन्होंने हमेशा हर दुःख - सुख में साथ देने का भरोसा दिलाया। बताते चलें कि मजदूरी करके परिवार का भरण - पोषण कर रहे दिनारी निवासी मिश्रीलाल उम्र करीब (50 वर्ष) की बीते रविवार को करनैलगंज से वापस लौटते वक्त नचनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मजदूरी पेशा मिश्रीलाल की आकस्मिक मौत परिवार पर पहाड़ टूटने से कम नहीं थी।
कहा गया है कि इबादत है दुखियों की इमदाद करना,जो नाशाद हैं उनको दिलशाद करना। खुदा की नमाज व पूंजी यही है जो बर्बाद हैं, उनको आबाद करना।।
तरीका या मंशा कोई भी हो फिर भी किसी दुःखी, परेशान या जरूरत मंद की मदद को ही सच्ची मानवता की सदैव संज्ञा मिली है। कुछ इसी तरह मानवता की मिशाल पेश की है कर्नलगंज द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार दिनेश सिंह राठौर ने। दिनेश सिंह राठौर के बड़े भाई अवधेश सिंह राठौर भले ही लालेमऊ गांव से प्रधान निर्वाचित हों। लेकिन दिनेश सिंह तहसील मुख्यालय पर लक्ष्य इण्टर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं, लोग उन्हें गुरुजी के नाम से जानते व पहचानते हैं,सियासत में पहली बार कदम रखने वाले क्षेत्र के दिनेश सिंह राठौर द्वारा दिनारी गांव निवासी मृतक मिश्रीलाल के परिवार के साथ की गई रहम दिली की आमजन में प्रशंसा हो रही है।
No comments:
Post a Comment