Sep 19, 2025

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की हुई काउंसलिंग

 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की हुई काउंसलिंग

जरवल, (बहराइच) शुक्रवार को ब्लाक सभागार में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पैरेंट्स काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जरवल शिक्षा क्षेत्र के करीब 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। विशेष शिक्षक अनिल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग छात्रों के पेरेंट्स काउंसिलिंग में अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें स्टेशनरी उपलब्ध करायी गई। बैठक में अभिभावकों का परिचय रिसोर्स पर्सन और माडल पर्सन से कराया गया। अभिभावकों को दिव्यांगता के कारणों व बचाव, दिव्यांगता के प्रकार और दिव्यांगता की पहचान आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

माडल पर्सन बलवीर सिंह ने अपने जीवन संघर्षों व सफलता के बारे में अभिभावकों को रूबरू कराया। रिसोर्स पर्सन अश्रुतानंद मिश्र, व रामानंद शर्मा ने अभिभावकों को बताया कि जागरूकता से ही बचाव हो सकता है और जानकारी से दिव्यांग बच्चों के अधिकारों का संरक्षण व सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में संतोष वर्मा प्रधानाध्यापक, समस्त स्पेशल एडुकेटर्स उपस्थित रहे।

No comments: