Sep 15, 2025

प्रशिक्षित किये गये निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित अधिकारी

 प्रशिक्षित किये गये निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित अधिकारी

बहराइच । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का निर्वाचक नामावली से संबंधित आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण कराया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान पुनरीक्षण कार्य से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचक नामवलियों से संबंधित विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप, ईआरओ/आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में अवगत कराया जायेगा।कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों यथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, चकबन्दी अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें नामित प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-285 महसी के ईआरओ/ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद द्वारा मौजूद अधिकारियों को विभिन्न प्रक्रियाओं तथा पुनरीक्षण से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही पुनरीक्षण से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के वेबसाइट की भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कुल 25 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों को हल किए जाने हेतु प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बूथ लेबिल अधिकारियों को प्रशिक्षण सम्पन्न कराते हुए निर्धारित प्रारूप पर 25 सितम्बर 2025 तक प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिये जायें। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। 

                   

No comments: