Sep 19, 2025

सपा महासचिव शिवपाल यादव का फोन न उठाना बुलंदशहर डीएम को पड़ा महंगा



लखनऊ - समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का फोन न रिसीव करना जिलाधिकारी को भारी पड़ गया, मामले में डीएम को शिवपाल यादव से माफी मांगनी पड़ी। किसी कार्य वश शिवपाल यादव ने बुलन्द शहर की जिलाधिकारी श्रुति को फोन किया लेकिन उन्हें 20–25 बार कॉल करने पर भी डीएम ने रिसीव नहीं किया। जिससे नाराज होकर शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मामले की शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष महाना ने तत्काल डीएम को नोटिस जारी कर दिया । नोटिस मिलने के बाद डीएम श्रुति को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने शिवपाल यादव को फोन किया, उनसे माफी मांगी। फिलहाल शिवपाल यादव ने बात को खत्म कर दिया।

No comments: