गोण्डा - सूचना विभाग की ओर से गांधी पर के बगल में स्थापित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय एवं लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी के शुभारंभ के पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।
अवलोकन करने के बाद तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन के बाल्यकाल से लेकर अब तक के विभिन्न आयामों, जनसेवा की यात्रा, राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सांस्कृतिक विरासत एवं संस्कृति के पुनरोद्धार के साथ ही उनके नेतृत्व में देश व प्रदेश भर में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया है। हमारे प्रधानमंत्री का जीवन संघर्ष, राष्ट्रसेवा और अनुशासन सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा किसी सपने से कम नहीं है, युवा शक्ति उससे प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में अपना सक्रिय योगदान दे सकती है। प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ही पूरे प्रदेश व गोंडा का विकास हुआ है जहां पहले के समय में गोंडा बिजली पानी व सड़क से वंचित था वहीं अब बेहतरीन सड़के व 24 घंटे लाइट और पानी की व्यवस्था हुई है, जिससे गोंडा वासी काफी खुश है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों का खात्मा हो गया है और इससे हमारे देश का गौरव बढ़ा है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर शहर के बीचो-बीच बने गांधी पार्क के बगल में 02 अक्टूबर तक स्थापित चित्र प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन अवश्य करें और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री के अनछुए पहलुओं को जानें। इस मौके पर भाजपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, भाजपा के जिला महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता हुआ आमजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment