Sep 15, 2025

स्कूली बच्चों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़, टला बड़ा हादसा,पलटने से बची बस,कुतुबपुर की घटना




करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में सोमवार की दोपहर बाद एक बड़ा हादसा टल गया, एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से बच गई। बताया जा रहा है कि बस बच्चों को घर वापस छोड़ने जा रही थी, तभी यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे भरे हुए थे, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटने से बची, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि शोर सुनकर वे मौके पर पहुंचे और देखा तो लगा कि बड़ा हादसा भगवान ने टाल दिया है। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद बस को ट्रैक्टर से खींचकर किसी तरह बाहर निकाला गया। उसके बाद बच्चों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । बस विनर्स एकेडमी चकरौत की बताई जा रही है। बताते चलें कि स्कूली बसों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूली वाहनों की फिटनेस, स्पीड और चालकों के ड्राइविंग रिकॉर्ड की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। इस तरह की घटनाएं स्कूली बसों की सुरक्षा और ओवरलोडिंग के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती हैं। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

No comments: