नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया स्वागत
बहराइच -कैसरगंज ,विकासखण्ड के नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने उन्हें माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र ने स्वागत एवं विश्वास के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों को मिल-जुलकर दूर किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।स्वागत समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और उपस्थित जनों ने नवांगतुक अधिकारी को शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, महामंत्री बृजेश प्रताप चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला, मंत्री अनिल कुमार, वरिष्ठ सदस्य राहुल गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम गोविंद यादव, प्रवेश कुमार अवस्थी एवं अजय श्रीवास्तव समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment