Sep 23, 2025

कटरा बाजार में मारपीट, पथराव का मामला,विधायक ने लगाया गंभीर आरोप,बुलाई गई पीएसी


गोण्डा - कटरा बाजार ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक व ब्लाक प्रमुख समर्थकों में मारपीट हो गई जिसके बाद ब्लॉक छावनी में तब्दील हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम एसपी पहुंच गए, तथा कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी बुला ली गई। फिलहाल दोनों पक्षों से आए समर्थकों को  पुलिस द्वारा समझा बुझा कर घर भेज दिया गया है। 
घटना की जानकारी मिलने पर करनैलगंज विधायक अजय सिंह भी कटरा बाजार पहुंच कर मामले की जानकारी ली।  मामले में विधायक बावन सिंह ने ब्लॉक प्रमुख उनके बेटो व समर्थकों पर पथराव व गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं ब्लॉक प्रमुख के बेटे को भी चोट लगी है उन्हें भी मेडिकल के लिए भेजा गया है। मारपीट में दोनों ओर से आठ लोगों के घायल होने की खबर है। 

No comments: