Sep 23, 2025

अवैध शराब के कारोबार का शिकार हुई "मासूम" कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने गाड़ी कब्जे में

अवैध शराब के कारोबारियों के हाथों घायल हुई मासूम

तरबगंज (गोंडा)। जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का शिकार आज एक मासूम हो गई है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर का अवैध शराब व्यवसायी भारी मात्रा में शराब लादकर इन अड्डों पर सप्लाई के लिए ले जा रहा था तभी लव्वावीरपुर की एक लड़की से बाइक की भिड़ंत हो गई घायल अवस्था में लड़की को जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही मौके पर भारी मात्रा में शराब फैल गई जिसके बाद भारी भीड़ लग गई घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस कार्रवाई के नाम पर आरोपी की बाइक को अपने साथ ले गई है।

अवैध शराब की बोतलों की बोरी
गौरतलब हो कि तरबगंज तहसील का नवाबगंज थाना क्षेत्र का भोपतपुर तथा पिपरी का गना और वजीरगंज थाना क्षेत्र का गेड़सर गांव का मजरा अहिरन पुरवा परसिया का मदरहा अवैध शराब का हब बनता जा रहा है। इन अवैध शराब अड्डों पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के माझा के जैतपुर से अवैध सप्लाई होती है।
घटना में शामिल बाइक 
बताते चलें कि क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की बिक्री की खबर आबकारी विभाग से लेकर पुलिस तक सबको है लेकिन सफेदपोशों के प्रभाव में अवैध शराब व्यवसाईयों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

No comments: