Sep 23, 2025

शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन, दशहरा व मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस लाइन में सभासद, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम चौकीदार के साथ एसपी ने की बैठक

 शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन, दशहरा व मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस लाइन में सभासद, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम चौकीदार के साथ एसपी ने की बैठक 


बहराइच । पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बहराइच में सभासद, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, ग्राम चौकीदारों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन, दशहरा आदि को सकुशल संपन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री सिंह द्वारा सभी से आपसी समन्वय स्थापित कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु कहा गया एवं उपस्थित लोगों से अपने-अपने क्षेत्र दुर्गा पूजा पाण्डाल व विसर्जन स्थल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल के साथ सामन्जस्य स्थापित कर प्रशासन का सहयोग करने तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में सहायता प्रदान करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में डायल-112 चौबीसों घण्टे भ्रमणशील रहती है, किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अन्य सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल डायल-112 पर सूचना देकर उनसे सहयोग प्राप्त कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने मिशन शक्ति टीम को गांव-गांव जाकर महिला चौपाल का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को सशक्त, स्वावलंबी बनाने हेतु जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया एवं सम्भ्रान्तजन से मिशन शक्ति के उद्देश्यों की पूर्ति में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

              

No comments: