Sep 23, 2025

छात्रा शिवांशी उपाध्याय एक दिन के लिए बनी खंड शिक्षा अधिकारी

 छात्रा शिवांशी उपाध्याय एक दिन के लिए बनी खंड शिक्षा अधिकारी 

फखरपुर, बहराइच। मिशन शक्ति के तहत बीईओ राकेश कुमार ने संविलयन विद्यालय गजाधरपुर के कक्षा 7 की छात्रा शिवांशी उपाध्याय को मंगलवार को एक दिन के लिए बीईओ का दायित्व सौंपा। पदभार संभालते ही बीईओ राकेश कुमार व वरिष्ठ शिक्षक संकुल अरुण अवस्थी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 


         एक दिन की बीईओ शिवांशी उपाध्याय ने बीईओ राकेश कुमार से प्रशासनिक व कार्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी ली। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर का औचक निरीक्षण किया। छात्रा को बीईओ के रूप में देखकर बालिकाओं ने गर्व महसूस किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देने के साथ ही नियमित स्कूल आने के लिए छात्र - छात्राओं को प्रेरित किया। इसके बाद बीआरसी पर चल रही एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका सशक्त हो सके। इस पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान सभी ट्रेनर, प्रधानाध्यापक निजामुद्दीन, प्रिया देवी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


No comments: