Sep 11, 2025

नेपाल में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी,हिंसा में अब गई 31जानें, एक हजार लोग घायल

लखनऊ - नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है,पूर्व CJI सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार को काठमांडू मेयर बालेन शाह द्वारा समर्थन दिया गया है। अंतरिम सरकार को नए चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है। अब वहां सरकार के लिए आर्मी और Gen-Z में बातचीत शुरू हो गई है। बता दें कि नेपाल में भड़की हिंसा से अब तक 31लोगों की जानें जा चुकी हैं तथा एक हजार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

No comments: