Sep 9, 2025

जबरन जमीन बैनामा करने व पैसो की मांग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-215/2025 धारा 308(5),127(2),351(3),352 बीएनएस से संबंधित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. फरहान खान, 02. सुनील कुमार को छिटनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 
वादी शिवकुमार गोस्वामी निवासी ग्राम पृथ्वीनाथ पचरन थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.09.2025 को समय लगभग 04 बजे विपक्षी लवकुश गोस्वामी व उसके साथी सुनील कुमार व फरहान द्वारा जबरन गाड़ी में बैठाकर उससे पुत्र शिवम् की जमीन का बैनामा कराने व ₹35 लाख की मांग की गयी। मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 09.09.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. फरहान खान, 02. सुनील कुमार को छिटनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। 


No comments: