Sep 20, 2025

गोण्डा में 1900 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध, किसानों को नहीं होगी खाद की दिक्कत




यूरिया के साथ एनपीके और सिंगल सुपर फॉस्फेट के उपयोग पर जोर


गोण्डा  - जनपद में किसानों के लिए यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने जानकारी दी है कि वर्तमान में गोंडा जिले में 1900 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसे जिले के सभी 160 फुटकर विक्रय केन्द्रों, इफको ई-बाजार, आईएफएफडीसी, एग्री जक्शन, साधन सहकारी समितियों, क्रय विक्रय समितियों, गन्ना समितियों से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है।

  अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि धान और मक्का की फसलों में इस समय बालियाँ निकल रही हैं, ऐसे में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग न करें। अधिक मात्रा में यूरिया डालने से फसल की उपज प्रभावित हो सकती है और रोग-कीट लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। कृषि विभाग ने सुझाव दिया है कि आवश्यकता होने पर ही प्रति बीघा 5 किलो यूरिया, 2 किलो मोनो जिंक या 200 ग्राम बोरान मिलाकर प्रयोग करें। इसके अलावा आलू, तोरिया, सरसों, चना, मटर, मसूर और अन्य सब्जियों की बुआई के समय एनपीके, एनपीएस या सिंगल सुपर फॉस्फेट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इससे फसल की पैदावार भी अच्छी होगी और लागत भी कम आएगी।

No comments: