सड़क दुर्घटनाओं को खुले में घूम रहे गौवंश को दे रहे दावत
,बड़े हादसे का सबब बन सकता हैं छुट्टा जानवर
कैसरगंज तहसील मुख्यालय पर छुट्टा जानवरों का भारी हुजूम
कैसरगंज- तहसील मुख्यालय पर आए दिन एक्सीडेंट होने की शिकायतों का सिलसिला आम होता जा गया है लेकिन उसकी वजह को लोगों को हकीकत से दूर रखा गया है नवीन गल्ला मंडी मेन रोड नेशनल हाईवे पर ही गोवंश छुट्टा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है छुट्टा जानवर इतनी भारी संख्या में है कि नेशनल हाईवे पर ही बैठ जाते हैं जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दुश्वरी होती है।कभी कभी सांड भी सड़कों पर ही लड़ाई लड़ना शुरू कर देते हैं जिससे अक्सर राहगीर को गम्भीर परेशानी उठानी पड़ती है कई बार लोगों का सांड की लड़ाई की वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। लेकिन जिम्मेदार लोग छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या को देखकर भी नजर अंदाज करते रहते हैं कैसरगंज में दो-दो गौशालाओं के होने के बावजूद भी इन्हें गौशाला भेजने के बजाय नेशनल हाईवे पर ही जमावड़ा बना रहता है अगर इन्हें तत्काल प्रभाव से गौशाला नहीं भेजा गया तो सड़क दुघर्टनाओ की संख्या में तेजी से वृद्धि की प्रबल उम्मीदें लोगों द्वारा बताई जा रही है उक्त से आमजनता को भारी संख्या में जान माल के नुकसान की सम्भावना जताईं जा रही है।
No comments:
Post a Comment