Aug 25, 2025

आयुक्त ने कजरीतीज पर्व पर सरयू घाट व दुखहरण नाथ मंदिर का निरीक्षण किया




गोण्डा  -  कजरीतीज पर्व के अवसर पर देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार को सरयू घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा इंतज़ाम और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जल पुलिस, गोताखोरों और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया। साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने घाट पर लगे बैरिकेड, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की स्थिति को परखा। उन्होंने नगर पालिका व जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए लगातार निगरानी की जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान आयुक्त ने उनकी समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कजरीतीज का पर्व आस्था और परंपरा से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद उन्होंने दुखहरण नाथ मंदिर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

No comments: