हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के पोस्टर व स्टीकर का डीएम व बीएसए ने किया विमोचन
बहराइच: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 सितम्बर को देशभर के लगभग 5 लाख से अधिक स्कूलों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र के नेतृत्व में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी से जनपदीय नेतृत्व ने शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के पोस्टर व स्टीकर का विमोचन किया और शत प्रतिशत सफलता हेतु आश्वासन दिया एवं हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।बताते चले इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लेंगे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि विद्यालय में भेदभाव रहित माहौल बनाया जायेगा। समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। 1 सितम्बर के दिन शिक्षक और विद्यार्थी सामूहिक रूप से विद्यालय को स्वच्छ और प्रेरणादायी, एकत्व और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम को जीवन का आधार बनाना, समाज -विद्यालय सम्बन्धों को मजबूत करना जैसे पांच संकल्प लेंगे। वही महामंत्री उमेशचंद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय की सम्पदा और संसाधनो को राष्ट्र धन मानकर उसका विवेक पूर्ण उपयोग और संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य मूल मंत्र है।इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुरूर अख्तर, ब्लॉक अध्यक्ष रिसिया धर्मेंद्र सिंह राठौर उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment