बहराइच से जरवलरोड रेलमार्ग के निर्माण का कार्य शुरू करने को सौंपा ज्ञापन
बहराइच -जरवलरोड से बहराइच रेलमार्ग के निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाने के लिए रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को बहराइच से जरवलरोड रेल जोड़ो अभियान के संयोजक डॉ सत्यभूषण सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। डॉ सिंह ने बताया कि इस रेलमार्ग के लिए लोकेशन सर्वे मेसर्स स्काईलार्क डिजाइनर एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड,पटना द्वारा संपन्न होने के बाद रेलमार्ग के निर्माण में हो रहा विलंब चिंता का विषय है। इससे पूर्व भी 2012 में एक बार सर्वे हुआ था और सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय में अटक गई थी। रेल मंत्री से अनुरोध है कि वे तत्काल इस रेलमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने की कार्रवाई करें जिससे कि बहराइच के लोग प्रदेश व देश की राजधानियों से सीधी,सुलभ व सस्ती रेल सेवा का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह छोटू, डॉ आनंद श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार शर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार मौर्य, डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी, बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव,डॉ प्रशांत श्रीवास्तव,डॉ अनूप कुमार शर्मा, डॉ शैलेश कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment