Aug 22, 2025

ग्यारह सूत्री मांगों व न्यायालय कर्मी के अशिष्ट व्यवहार को लेकर बार का कार्य बहिष्कार

 ग्यारह सूत्री मांगों व न्यायालय कर्मी के अशिष्ट व्यवहार को लेकर बार का कार्य बहिष्कार 

बहराइच -कैसरगंज बार एसोसिएशन ने अपने कल के बैठक में लिए गए निर्णयानुसार सभी अधिवक्ता बन्धुओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री अजय सिंह के आह्वाहन पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार न्यायालय कैसरगंज का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार कर रखा है। इस पूरे प्रकरण पर बार एसोसिएशन महामंत्री ने बताया कि हमारी ग्यारह सूत्री मांग पूरी की जाय व उपजिलाधिकारी को पूर्व प्रेषित पत्र पर कार्रवाई न होने पर पुनः अनुस्मारक भेजकर तहसीलदार कोर्ट के पेशकार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय क्योंकि पेशकार का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ ही आमजन के साथ अशिष्ट व्यवहार और असभ्य आचरण की जितनी निंदा की जाय कम है। इस गंभीर प्रकरण पर उपजिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु अनुस्मारक भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के कर्मचारियों को अधिवक्ता सम्मान के प्रति सचेत करना है, अन्यथा बार एसोसिएशन आगे बैठक कर कठोर निर्णय लेगा।

No comments: