Aug 14, 2025

सास -ससुर पर गंभीर आरोप, दो बच्चों के साथ नदी में कूद गई महिला

बाराबंकी - सास व ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला दो बच्चों के साथ गोमती नदी में कूद गई। महिला ने सुसाइड नोट में सास और ससुर पर आरोप लगाते हुए दोनों बच्चों को लेकर नदी में कूद गई। महिला ने पति की मौत के बाद झगड़ा व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। सास - ससुर पर रूपये व जेवर की मांग का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से एक बेटे अंश का शव बरामद कर लिया,महिला व दूसरे बेटे की तलाश जारी है। महिला का पर्स, पायल पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूरा मामला हैदरगढ़ थानाक्षेत्र अन्तर्गत औसानेश्वर मंदिर के पास की बताई जा रही है।

No comments: