Aug 30, 2025

गोण्डा: 8 से 14 वर्ष की स्कूली छात्राओं को वितरित किया गया चश्मा

गोण्डा - जिला अंधता  निवारण कार्यक्रम  गोंडा के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्नलगंज में 8 से 14 वर्ष की स्कूली छात्राओं को निशुल्क चश्मा स्क्रीनिंग करने के बाद वितरण किया गया। स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का चेकअप कर आज चश्मा वितरण किया गया। इस दौरान शिल्पी राव, संध्या, प्रिंसी, अनोखी, स्वाति गुप्ता,शिवानी ,सोनी ,नंदिनी, अल्फिया,  रोशनी, भूमि ,शिखा गोस्वामी, उषा देवी, कंचन, सीलम गोस्वामी, शिवानी मिश्रा, शिल्पी मिश्रा,आरती विश्वकर्मा ,अर्चिता आदि बच्चों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। यह जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी जी ने बताया कि यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।।

No comments: