डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना

डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना








Aug 21, 2025

पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद इन्वर्टर, 02 अदद बैट्री व एक बाइक बरामद

 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-54/2024 धारा 379 IPC व मु0अ0सं0 227/2025 धारा 317 (2) BNS थाना खोडारे जनपद गोण्डा से सम्बन्धित अभियुक्तगण- 01. विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार 02. दुर्जन उर्फ सूरज पुत्र नेबुलाल व 03. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 चिद्दू को गौरा चौकी सादुल्लानगर मार्ग सागौन का बाग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से 02 अदद इन्वर्टर, 02 अदद बैट्री व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वादी रमजान पुत्र रईस अहमद निवासी फरेन्दा खुर्द थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 19/03/2024 को उसके घर से अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल SPENDORXTEC नं0 UP43BA5684 चोरी कर ली गई है, तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे में 54/2024 धारा 379 IPC पंजीकृत हुआ। दिनांक 20.08.2025 को रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान खोड़ारे पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 01. विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार 02. दुर्जन उर्फ सूरज पुत्र नेबुलाल व 03. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 चिद्दू को गौरा चौकी सादुल्लानगर मार्ग सागौन का बाग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से 02 अदद इन्वर्टर, 02 अदद बैट्री व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खोड़ारे पर 227/2025 धारा 317 (2) BNS पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करके  न्यायालय रवाना किया गया । 


No comments: