गोण्डा - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रगड़गंज बेलसर गोंडा के तत्वावधान में 23 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से अंतर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था की मुख्य संचालिका बी.के. सुनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका परम श्रद्धेय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन विश्वशांति, नारी जागरण, सेवा और आध्यात्मिक उत्थान को समर्पित रहा। इस अवसर पर आयोजित शिविर उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप होगा।
संस्था की स्थापना वर्ष 1936 में सिंध (हैदराबाद) में हुई थी, जिसका मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान में स्थित है। वर्तमान में ब्रह्माकुमारी संस्था 140 से अधिक देशों में 8,500 से अधिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सामाजिक और आध्यात्मिक उत्थान का कार्य कर रही है।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रेरणादायी आयोजन से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को और अधिक मजबूती भी प्राप्त होगी।
No comments:
Post a Comment