भाषा व गणित के बुनियादी दक्षताओं पर जोर दें शिक्षक : बीईओ राकेश कुमार
यू डाइस के ड्रॉप बॉक्स को तत्काल खाली करने का निर्देशफखरपुर, बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर पर चल रही बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीईओ राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों में भाषा और गणित के बुनियादी दक्षताओं के लिए सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण को लेते रहें। सीखें हुए बारीकियों को विद्यालय स्तर पर उपयोग करते हुए विद्यालय को निपुण बनाएं।
प्रशिक्षण के दौरान संदर्भदाता अरविंद कुमार, संजीव त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी, अनमोल श्रीवास्तव व राजेश पांडेय ने पिछले प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति पर चर्चा करते हुए बच्चों का आकलन, भाषा की समझ, निपुण लक्ष्य से अवगत कराएं। संजीव त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान गतिविधियों का प्रयोग जरूर किया जाए। बीईओ राकेश कुमार ने प्रशिक्षण हाल में मौजूद सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि यू डाइस के ड्रॉप बॉक्स को तत्काल खाली करें। इस दौरान बालकृष्ण, मिश्र रवींद्र कुमार मिश्र, मनोज गुप्ता, आदित्य चतुर्वेदी, विनय पांडेय, राजकुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment