घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी अजय कुमार पुत्र स्व० जाफर निवासी मो0 महारानीगंज घोसियाना बड़गांव थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्ड द्वारा थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि उसका घर महरानीगंज घोसियाना में स्थित है। दिनांक 14.08.2025 को एक चोर घर में ही स्थित दुकान में घुस कर गल्ले में रखा रु0 5,000/- नगद, साउण्ड की मशीन व अन्य सामान चुरा ले गये थे । तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0स0- 622/2025, धारा 331(4),305 बी0एन0एस0 किया गया था। कल दिनांक 14.08.2025 की रात थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन बाल्मिकी पुत्र अमित बाल्मिकी को महरानीगंज घोसियाना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साउण्ड मशीन बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अमन बाल्मिकी पुत्र अमित बाल्मिकी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी महरानीगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 622/2025, धारा 331(4), 305,317(2) बी0एन0एस0 थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. एक अदद साउण्ड मशीन
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 दिलीप कुमार तिवारी मय हमराह
02. उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय
03. कां0 विजय कुमार
04. कां0 जसीम अहमद
No comments:
Post a Comment