Jul 26, 2025

कजरी तीज से पहले जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बड़ा निर्णय: कांवड़ मार्गों की सफाई और मरम्मत के निर्देश


श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सक्रिय प्रशासन: नेहा शर्मा ने दिए व्यापक सफाई अभियान के आदेश

कांवड़ यात्रा के लिए गोंडा तैयार: डीएम नेहा शर्मा ने झाड़ियों की सफाई व सड़कों की मरम्मत पर दिया जोर

कजरी तीज पर्व पर सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने को जिलाधिकारी का एक्शन प्लान

डीएम नेहा शर्मा की पहल पर शुरू हुआ गोंडा में साफ-सफाई और सुगम मार्गों का विशेष अभियान



गोण्डा - कजरी तीज के पावन पर्व को लेकर जनपद गोंडा में व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इस क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए साफ-सफाई एवं मार्ग मरम्मत संबंधी निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रखण्ड लखनऊ एवं अयोध्या के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले मार्गों — विशेषकर जरवल रोड से गोण्डा नगर और अयोध्या-गोंडा मार्ग पर मीडियन एवं सड़कों के दोनों ओर की झाड़ियों की तत्काल सफाई कराएं। यह निर्देश विशेष रूप से कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कजरी तीज के अवसर पर सरयू घाट, करनैलगंज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल भरकर पृथ्वीनाथ मंदिर, दुखहरणनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। ऐसे में साफ-सुथरे, सुगम और सुरक्षित रास्ते उनकी मूलभूत आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निकायों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे शिव मंदिरों के मार्गों की सफाई एवं मरम्मत कार्य सुनिश्चित करें तथा सरयू घाट पर विशेष सफाई व्यवस्था की जाए।

No comments: