सिंचाई करके गन्ना उत्पादन को प्रभावित होने से बचाएं किसान
बहराइच। पारले कंपनी के मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कैसरगंज और नंदवल क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने किसानों को बताया कि बरसात काफी कम होने के कारण गन्ना फसल में पानी की भारी कमी है, तुरंत सिंचाई करें। बरसात का इंतजार किए बिना सिंचाई करते रहे। जिससे उत्पादन प्रभावित न हो। मुख्य प्रबंधक ने कहा कि 2 किलो एन. पी. के., माइक्रोशक्ति आर्गेनिक 500 मि. ली0, इमिडा क्लोरप्रिड 100 मिली. का घोल 250 ली. पानी में बनाकर 15 दिन के अंतराल पर 2 स्प्रे प्रति एकड़ की दर से फसल पर करे। फसल की लगातार निगरानी करते रहे। कोई कीड़े -बीमारी दिखाई दे तो गन्ना विभाग से सम्पर्क करे। क्षेत्र में सर्वे प्रदर्शन शुरू हो चुका है। अपना सर्वे क्षेत्रफल, प्रजाति , पेड़ी -पौधा, नए सदस्य का पंजीकरण, मोबइल नंबर आदि जाँच ले और संशोधन करा ले। जिससे गन्ना आपूर्ति में कोई भी परेशानी न आये। अपनी गन्ना फसल पर विशेष ध्यान दे। आगामी शरदकालीन बुवाई के लिए अभी से तैयारी कर ले। बीज का प्रबंध अभी से कर ले। स्वीकृत प्रजातियों जैसे - 15023, 0118, 1420, 15466, 98014, 94184 के बीजो का ही चुनाव करे। अस्वीकृत प्रजाति 5191 कदापि न लगाए। बुवाई के लिए खेत खाली छोड़ दे। सितम्बर - अक्टूबर में बुवाई शुरू कर सकते है ! जिनके पास गन्ना है और समिति सदस्य नहीं है। वह किसान अपना समिति सदस्य बन जाए। वैज्ञानिक खेती से जुड़े। गन्ना क्षेत्रफल और उत्पादन बढ़ाये। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान और पारले के अन्य अधिकारी भूपेंद्र, आदर्श मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment