Jul 23, 2025

महाशिवरात्रि पर आज शिवालयों में लगा कांवड़ियों का तांता

लखनऊ - बुधवार को सावन की शिवरात्रि का पावन पर्व प्रदेश में बड़े ही भक्तिमय रूप में मनाया जा रहा है, शिवाभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है। अलख भोर से ही अयोध्या के नागेश्वर नाथ, गोण्डा के पांडवकालीन पृथ्वीनाथ, त्रेता कालीन बाबा दुखहरणनाथ प्रसिद्ध अंबकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में कांवड़िए की अपार भीड़ देखी जा रही है। महाशिवरात्रि पर लाखों शिव भक्त कांवड़ लेकर जलाभिषेक करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।


No comments: