आरओ/एआरओ परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
केन्द्र व्यवस्थापकों को सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये गये निर्देश
बहराइच । जनपद के 22 शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किये गये 23 परीक्षा केन्द्रों पर उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भती हेतु 27 जुलाई 2025 को एक पाली में पूर्वान्ह 09ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ श्री राम कुमार भानीरामका इण्टर कालेज चिलवरिया व एम्स इण्टरनेशनल स्कूल हुज़ूरपुर रोड बहराइच का निरीक्षण कर परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद केन्द्र व्यस्थापकों कामेश्वर सिंह व शिती सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखे जाये तथा सभी महत्वपूर्ण चरणों की व्यवस्थित ढंग से वीडियोग्राफी करायी जाय। श्री राम कुमार भानीरामका इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर करने तथा परिसर में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment