विधायक तरबगंज, डीएम व सीडीओ ने किया विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण
समूह की महिलाएं, स्कूली बच्चे तथा एनसीसी के छात्रों ने भी किया पौधरोपण
गोण्डा - तहसील तरबगंज के ग्राम मरगूबपुर में ग्राम विकास विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "अटल वन" की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती नेहा शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन और लोक भारती संस्था के जिला संयोजक शारदाकांत पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
"अटल वन" की स्थापना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता को बढ़ावा देना और ग्राम स्तर पर हरित क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला, गुलमोहर जैसे विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसके उपरांत माननीय विधायक श्री प्रेम नारायण पांडेय ने अपने हाथों से पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अटल वन” न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को अपने कर्तव्य के रूप में निभाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पौधों की निगरानी करें, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने "अटल वन" को एक प्रेरणादायी पहल बताते हुए कहा कि यदि हर ग्राम पंचायत इस प्रकार के वन क्षेत्र का निर्माण करे, तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।
लोक भारती संस्था के जिला संयोजक श्री शारदाकांत पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग और जनजागरूकता का दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण चेतना को जागृत करना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर हरिशंकरी वाटिका, पंचवटी वाटिका, त्रिवेणी वाटिका, औषधीय पौधों की वाटिका,फलदार एवं इमारती वृक्षों की मिश्रित वाटिका सहित अलंकृत पौधों के साथ 5100 पौध रोपित किए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, एसडीओ वन विभाग सुदर्शन, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के बच्चे, स्वयंसेवी संगठन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment