Jul 1, 2025

फर्जी पुलिस बनकर नौशाद ने बनाया 10 महिलाओं से संबंध,20 गर्लफ्रेंड,भेजा गया जेल

लखनऊ - मुजफ्फरनगर में पुलिस ने फर्जी कांस्टेबल नौशाद को गिरफ्तार कर लिया, आरोप है कि नौशाद फर्जी कांस्टेबल बनकर महिलाओं से ठगी करता था । बताया जा रहा है कि शातिर दिमाग का नौशाद 10 महिलाओं से संबंध बना चुका है और उसकी 20 गर्लफ्रेंड हैं। आरोपी पर 2.75 लाख नगद तथा 3 लाख के जेवर हड़पने का भी आरोप लगा है। उसके पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी,नेमप्लेट, यूपी बेंच और कैप बरामद किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर नौशाद को जेल भेज दिया ।

No comments: