गोण्डा - गोण्डा में मित्र और पारिवारिक पुलिस का बड़ा उदाहरण सामने आया है, जहां उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत धन्नी पुरवा निवासी मृतक शिवदीन के परिवार से गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने मुलाकात की । उन्होंने एक कमजोर और पीड़ित परिवार की बड़ी मदद कर मानवता की बड़ी मिशाल पेश की है। बता दें कि बीते 24 अप्रैल को बदमाशों ने गोली मारकर शिवदीन की हत्या कर दी थी। मृतक के बहन की शादी होनी थी। इसी दौरान आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने मृतक शिवदीन के घर पहुंचकर 151000 नगद,सोने चांदी के जेवरात और फ्रिज मशीन देकर के आर्थिक मदद की । उनके इस मानवीय दृष्टिकोण की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
No comments:
Post a Comment