गोण्डा: 23 मई - उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी अपने एक दिवसीय दौरे पर 24 मई शनिवार को गोण्डा जनपद पहुंचेंगे।इस दौरान वहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ करेंगे और जनसभा को संबोधित कर केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी देंगे।
नगर विकास मंत्री जी शनिवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे गोण्डा जिले की नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे और नगर पंचायत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे तरबगंज की जन सहयोग केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में गोण्डा जनपद की सभी नगरीय निकायों के विकास परक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मंत्री जी शाम 4:00 बजे गोण्डा जिले की नगर पंचायत धानेपुर के नवनिर्मित कार्यालय भवन का भी लोकार्पण करेंगे तथा नगर पंचायत की विभिन्न विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे तथा वहां पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
No comments:
Post a Comment