May 8, 2025

निर्माण कार्यो के प्रति उदासीन कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित किया जाय: डीएम

 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने दिये निर्देश 

बहराइच । जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों केे निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स के साथ विस्तृत आख्या उपलब्ध कराएं। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण करें और निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। डीएम ने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री अनुबन्ध में उल्लिखित गुणवत्ता व मानक के अनुरूप ही हो। किसी भी निर्माण कार्य में अधोमानक सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए। निर्माण कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।डीएम मोनिका रानी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियो को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर समस्त बिन्दुओ वजन, गृह भ्रमण, पोषाहार, ,आधार सीडिंग, सीबीई/वीएचएसएनडी गतिविधि इत्यादि की शत प्रतिशत फीडिंग प्रतिमाह कराना सुनिश्चित करें तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार लायें। डीएम ने डीपीओ व सीडीपीओ हुज़ूरपुर को निर्देश दिया कि आकांक्षी जनपद व ब्लाक के सभी इण्डिकेटरो की वेबसाइड पर डीईएसटीओ से समन्वय कर फीडिंग करायें तथा नियमित मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें। डीएम ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों को निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र क्रियाशील रहें तथा सभी लक्षित गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को मानक के अनुसार वितरण सुनिश्चित किया जाय।मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत के लिए प्रेरित करें। श्री चन्द्र ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 5 से 10 लाख रूपये तक के लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण देय है। 8वीं पास से लेक ग्रेजुएशन तक के किसान अथवा व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। सीडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिकाधिक लाभ लाभान्वित हो सकें।ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि सर्वें के दौरान ग्राम के सभी मजरों को शामिल करें। सर्वे में पात्र पाये गये लोगों को सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा जाबकार्ड, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। सीडीओ ने कहा कि ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे का मुख्य उद्देश्य यही है कि पात्र व्यक्तियों के सर पर छत के साथ उन्हें अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत स्वच्छ शौचालयों का सत्यापन कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रहने पाये।

No comments: