पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-054/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी भा0द0वि0 थाना को0नगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी झुडिया शेक दहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को रोडवेज के पास सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिनी द्वारा थाना कोतवाली नगर, गोण्डा को लिखित सूचना दिया गया कि उसके पति की मृत्यु दिनांक 26.11.2018 को हो गयी है,उनकी 02 पुत्रियां है, उसी के लालच में विपक्षीगण द्वारा जालसाजी व कूटरचित कागजात तैयार कर फर्जी वसीयतनामा करा लिया गया और जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है,जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-054/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी भा0द0वि0 बनाम रामधीरज आदि 05 नफर आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना अपराध शाखा गोण्डा के निरीक्षक श्री अरूण कुमार द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 24.05.2025 को को0नगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी झुडिया शेक दहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराच को रोडवेज के पास सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया गई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी झुडिया शेख दहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-054/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी भा0द0वि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह
02. का0 संदीप कुमार
No comments:
Post a Comment