May 24, 2025

पुलिस ने पीड़ितों को वापस कराई फ्राड की गई धनराशि


जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 4,78,236/- रूपये पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आवेदक 01. भाष्करानन्द उपाध्याय निवासी निकट रोडवेज थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा, 02. शरद अवस्थी निवासी राधाकुण्ड, थाना कोतवाली नगर, गोण्डा, 03. समृद्धी श्रीवास्तव निवासी परसनपुरवा, थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के अलग अलग तरीके से साइबर फ्राड के माध्यम से रूपये फ्राड़ं हो जाने की तुरंत शिकायत आवेदकों द्वारा साइबर क्राइम की वेबसाइड पर तत्काल आनलाइन शिकायत दर्ज करायी तथा साइबर सेफ पार्टल पर शिकायत अपलोड किया। जिसके जांच के क्रम में कोतवाली नगर साइबर टीम द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए आवेदक भाष्करानन्द उपाध्याय के 3,28,434/-रूपये, आवेदक शरद अवस्थी के 1,30,200/- रूपये व आवेदिका समृद्धि श्रीवास्तव के 20,002/-रूपये इस तरह पीड़ितों के कुल 4,78,236/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया गया। 

No comments: