May 3, 2025

अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका कर्मियों से मारपीट

लखनऊ - कन्नौज में अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन से मारपीट का मामला सामने आया है जहां, पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका कर्मी असंतुष्ट हैं। मामले से आहत नगर पालिका अध्यक्ष व कर्मियों ने कोतवाली गेट पर धरना देकर विरोध जताया। इसी बीच व्यापार मंडल तथा किसान यूनियन ने समर्थन कर धरने में शामिल होने की बात कही। मामला संज्ञान में आने पर छिबराममऊ विधायक अर्चना पाण्डेय ने पालिका कर्मियों से बात करके कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए धरना खत्म कराया।

No comments: