Mar 7, 2025

डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्ववि‌द्यालय से पूर्व की भांति परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की मांग


कर्नलगंज,गोण्डा। सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज-गोण्डा के समस्त छात्र, छात्राओं ने बलरामपुर डिजिटल मीडिया न्यूज प्लेटफार्म का न्यूज लिंक संलग्न करते हुए डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्ववि‌द्यालय, अयोध्या के कुलपति को पत्र भेजकर डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से शैक्षिक सत्र 2024-25 में सरयू डिग्री कॉलेज, करनैलगंज गोण्डा के परीक्षार्थी छात्र/छात्रा जो राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय से स्नातक/परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर उत्तीर्ण कर लिये हैं उनकी आगामी सम-विषम सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्ववि‌द्यालय, अयोध्या से ही सम्पन्न कराये जाने की मांग की है।
छात्र,छात्राओं ने कहा है कि परीक्षार्थी (छात्र/छात्रा) जो आपके विश्वविद्यालय से स्नातक/परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर उत्तीर्ण कर लेने के उपरान्त आगामी सम-विषम सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से ही सम्पन्न होना सरयू डिग्री कॉलेज, करनैलगंज-गोण्डा के समस्त छात्र-छात्राऐं सुनिश्चित मानकर अपने भविष्यहित में अध्ययनरत् है किन्तु बलरामपुर डिजिटल मीडिया न्यूज प्लेटफार्म कवरिंग वीडियो न्यूज (https://www.facbook.com/share/v/15xFHr9SYR/) पर कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह, माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर द्वारा शैक्षिक सत्रः 2024-25 के छात्र-छात्राओं के स्नातक/परास्नातक द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ पंचम एवं षष्ट्म सेमेस्टर की परीक्षायें माँ पाटेश्वरी विश्ववि‌द्यालय, बलरामपुर से सम्पन्न कराया जायेगा, का बयान जानकारी में आया है। स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की सम्पन्न परीक्षा उपरान्त अवशेष अगामी सेमेस्टर की परीक्षायें माँ पाटेश्वरी विश्ववि‌द्यालय से करवाने के कुलपति, माँ पाटेश्वरी विश्ववि‌द्यालय की उ‌द्घोषणा से समस्त छात्र-छात्रा मानसिक तनाव में है तथा स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रम की शैक्षिक सत्रः 2024-25 के छात्र-छात्राओं की परीक्षायें अलग-अलग विश्ववि‌द्यालय द्वारा कराये जाने पर छात्र-छात्राओं का भविष्यहित प्रभावित हो जायेगा। समस्त छात्र, छात्राओं ने महावि‌द्यालय के शैक्षिक सत्रः 2024-25 के स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रमों के समस्त छात्र-छात्राओं की सम्पन्न प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा उपरान्त अवशेष अगामी सेमेस्टर की परीक्षायें डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्ववि‌द्यालय से सम्पादित करने की कुलपति से मांग की है,जिससे महावि‌द्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव से मुक्त हो सके तथा उनका भविष्य हित प्रभावित न हो और स्वतन्त्र रूप से स्नातक परास्नातक पाठ्यक्रम की अवशेष समस्त परीक्षाएं डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्ववि‌द्यालय से देकर समस्त अंकपत्र एवं उपाधिपत्र डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकें।

No comments: