Feb 28, 2025

योगी सरकार की अनूठी पहल, सभी जिलों में पहुंचेगा संगम का गंगाजल

 


लखनऊ - सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनोखी पहल सामने आई है, महाकुंभ स्नान पर्व समापन के बाद अब योगी सरकार सभी जिलों में संगम का पवित्र गंगाजल पहुंचाएगी। यह कार्य फायर टेंडर को सौंपा गया है, जो सभी जिलों में संगम का जल पहुंचाएंगे।मुख्यमंत्री योगी की मंशा के मुताबिक कल से फायर टेंडर अपने- अपने जिलों को वापस लौटेंगे । फायर टेंडर लौटते समय अपने साथ गंगाजल ले जाएंगे , इसके लिए एडीजी फायर ने सीएफओ को निर्देश दे दिए हैं।

No comments: